पुलिस लाइन में जमकर मनी होली, रायपुर कलेक्टर और एसएसपी ने मुन्नी बदनाम हुई…’ गाने पर लगाए ठुमके, देखें वीडियो

रायपुर। Raipur City News: राजधानी रायपुर में होली का त्यौहार शांतिपूर्वक पूरा होने के बाद शनिवार को पुलिस परिवार होली के जश्न में कलेक्टर गौरव कुमार सिंह, आईजी अमरेश मिश्रा, एसएसपी लाल उमेद सिंह और कमिश्नर महादेव कांवरे ‘मुन्नी बदनाम हुई…’ गाने पर ठुमके लगाते होलीयाना मूड में नजर आए। पुलिस कर्मचारियों के साथ अधिकारियों ने भी नगाड़ा बजाया और रंगों में सराबोर होकर होली का आनंद लिया।
देखें VDO
Raipur City News: होली समारोह में कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने कहा, पिछले 72 घंटों से पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर थे, जिनकी मुस्तैदी के कारण रायपुर में शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाई गई। रायपुर वासियों की जागरूकता और भाईचारे की वजह से इस बार की होली में कोई अव्यवस्था नहीं हुई। इनकी जिम्मेदारी निभाने के बाद अब होली मना रहे हैं, इसलिए आज हम सब मिलकर होली खेल रहे हैं।