
रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ कैडर 08 बैच की आईपीएस नीतू कमल की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति दो वर्ष के लिए बढ़ा दी है। नीतू कमल अब मार्च 27 तक केंद्र में बनी रहेंगी। इस तरह से उनकी अवधि, 7 वर्ष हो जाएगी। नीतू, सीबीआई में डीआईजी पद पर पदस्थ है।