Featuredदेशपुलिस

महिला CO ने थाना इंचार्ज को चप्पल से पीटा! पुलिस और प्रशासनिक महकमे में हड़कंप

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में नीतीश सरकार के दो अधिकारी उलझ गए। दोनों में संभवत: अहम की लड़ाई हो गई। पहले बाता-बाती हुई और देखते ही देखते कथित तौर पर चप्पल और थप्पड़ भी चल गया। चर्चा है कि महिला सीओ ने ही थानाध्यक्ष को थप्पड़ जड़ा। फिर ये विवाद काफी बढ़ गया। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जुट गई।घटना की खबर से प्रशासनिक और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

 

शराब विनिष्टीकरण के दौरान विवाद

बताया गया है कि जिले के परिहार थाने में जब्त की गई शराब का विनिष्टीकरण किया जाना था। मौके पर महिला सीओ मोनी कुमारी और थानाध्यक्ष राज कुमार गौतम समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। इसी दौरान किसी बात पर दोनों में सहमति नहीं बन सकी। थानाध्यक्ष राज कुमार गौतम की बात पर सीओ को ऐतराज था। बात बढ़ गई। विवाद इतना तक बढ़ गया कि महिला सीओ ने कथित तौर पर थानाध्यक्ष पर चप्पल और थप्पड़ चला दिया.

मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी

इधर, सीओ और थानाध्यक्ष के सूचना पर डीएम और एसपी समेत जिले के तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। वरीय अधिकारियों के सामने दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए। हालांकि, तत्काल कार्रवाई की बिंदु पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका। दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद डीएम और एसपी मुख्यालय लौट आए।इस बीच, खबर मिली है कि डीएम और एसपी ने थानाध्यक्ष और सीओ को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि जो भी दोषी होंगे, कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

जांच के लिए खंगाला जाएगा वीडियो फुटेज

बताया गया है कि शराब विनिष्टीकरण की कार्रवाई की वीडियोग्राफी कराई जाती है। डीएम और एसपी ने वीडियो फुटेज खंगालने और दोषी की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की बात कही है। इधर, खबर मिली है कि घटना के बाद थानाध्यक्ष ने सीओ को थाने के एक रूम में लगभग 30 मिनट तक बंद किया था।बाद में वरीय अधिकारी के आदेश पर पहुंचे बीडीओ आलोक कुमार ने सीओ को मुक्त करा कर प्रखंड कार्यालय लाया।

एक वरीय पदाधिकारी ने घटना की पुष्टि नहीं की। बताया कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button