अंबिकापुर: पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार के छह महीने के कार्यकाल पर बयान दिया है। उन्होंने कहा, “विष्णु देव साय सरकार मस्त है ,बाकी सब त्रस्त हैं।” उन्होंने प्रदेश में किसानों की समस्याओं पर बात की। उन्होंने कहा कि यूरिया की कमी से किसान जूझ रहे हैं और सरकार को इसकी जरा भी चिंता नहीं है। भाजपा सरकार के कारण प्रदेश में लोग परेशान हैं। इसके साथ ही अमरजीत भगत ने कांग्रेस की हार पर भी बयान दिया।
हार का छलका दर्द
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने विधानसभा चुनाव में मिली हार पर अपना दर्द बयां किया। उन्होंने कहा कि नेताओं में तालमेल की कमी के कारण कांग्रेस राज्य में सरकार नहीं बना पाई। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार हमारी गलती के कारण हुई है। तेरा-मेरा के इस खेल ने पूरे राज्य में कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया है। बता दें कि 2018 में बंपर जीत हासिल करने वाली कांग्रेस को 2024 के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था।