कौन होगा जनरेशन कंपनी का अगला MD,पॉवर कंपनी में चलेगा सुशासन या आग राख और उस्ताद का चलेगा लॉबी, पढ़े रेस में किन नामो पर चल रही चर्चा
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी (CSPGCL) के मौजूदा प्रबंध निदेशक (MD) संजीव कुमार कटारिया का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है। इसके साथ ही नए एमडी की नियुक्ति को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
जनरेशन कंपनी के एमडी की दौड़ में वर्तमान एमडी संजीव कुमार कटारिया के अलावा पावर कंपनी के तीन वरिष्ठ इंजीनियर और एनटीपीसी के दो अनुभवी इंजीनियरों के नाम चर्चा में हैं। बता दें कि कटारिया की नियुक्ति 1 दिसंबर 2022 को हुई थी और उन्होंने अब तक 23 महीने का कार्यकाल पूरा कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, कटारिया अपने पद पर बने रहना चाहते हैं और इसके लिए प्रयासरत हैं।
जनरेशन कंपनी के एमडी बनने की सूची में वरिष्ठता के आधार पर एसके बंजारा का नाम सबसे आगे हैं। हाल ही में उन्हें मड़वा पावर प्लांट से हटाकर ट्रेनिंग सेंटर भेजा गया है। बंजारा के साथ संजय शर्मा, जो थर्मल पावर प्लांट में पदस्थ हैं, का नाम भी शामिल है। इनके अलावा प्रकाश तिवारी, जो एनटीपीएस से जुड़े हैं का नाम प्रमुखता से चर्चा में है। अन्य संभावित नामों में राजेश वर्मा, श्रीधर और आरके श्रीवास भी शामिल हैं।
जनरेशन कंपनी के अगले एमडी का चयन काफी हद तक कंपनी के चेयरमैन डॉ. रोहित यादव की सिफारिश पर निर्भर करेगा। डॉ. रोहित यादव ऊर्जा विभाग के सचिव भी हैं, ने अक्टूबर में पदभार ग्रहण किया था। अपने कार्यकाल में उन्होंने कंपनी के कार्यसंस्कृति और कर्मचारियों के प्रदर्शन पर जोर दिया है। इसलिए, माना जा रहा है कि केवल परिणाम देने वाले अधिकारी को ही यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।