![](https://newspowerzone.com/wp-content/uploads/2025/02/images-19.jpeg)
न्यूज डेस्क। दिल्ली में बीजेपी जीत रही तो सवाल उठना लाजमी है कि BJP सीएम बनाएगी? आज तक न्यूज चैनल के इस सवाल के जवाब में भोजपुरी फिल्म ऐक्टर और सांसद रविकिशन कहते हैं कि ‘न नायब सैनी को पता था, न खट्टर साहब को पता था, न भजनलाल जानते थे और योगी बाबा को भी नहीं पता था कि वे सीएम बनेंगे. यही तो इस भाजपा संगठन की खूबसूरती है. देखियेगा कि दिल्ली में भी कोई अद्भुत व्यक्तित्व आ जाएगा, और सब मुंह खोलकर देखते रह जाएंगे.’ भारतीय जनता पार्टी में सीएम का पद किसे मिलने वाला है इस पर केवल अटकलें ही लगाईं जा सकती हैं. लेकिन रविकिशन के इस बात में दम है कि दिल्ली में कोई ‘अद्भुत व्यक्ति’ ही सीएम बनेगा. जिस तरह की परिस्थितियां दिल्ली में बन रही हैं, उसके चलते बीजेपी को बहुत सोच समझकर फैसला करना है. आइये देखते हैं कि बीजेपी इन परिस्थितियों में किस पर भरोसा करने वाली है.
जाट-गुर्जर-पंजाबी या पूर्वांचली , किस समुदाय से बन सकता है सीएम?
दिल्ली में सीएम बनने वाले चेहरों में जो नाम सबसे आगे चल रहे हैं उनमें प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी और मनोज तिवारी और वीरेंद्र सचदेव का नाम है.