न्यूज़ डेस्क। हर बार की तरह ‘इंडियन आइडल 15’ ने आते ही खूब टीआरपी बटोरना शुरू कर दिया है. इस बार के सीजन में एक सिंगर हैं, जिनके लोग खूब दीवाने हो रहे हैं. ऑडिशन का क्लिप भी इनका खूब वायरल हुआ था. ये हैं राधा श्रीवास्तव. जिन्होंने ऑडिशन में पहले पति के पैर छुए, फिर छोटी-सी बिटिया को प्यार किया और फिर गाने की शुरुआत की. इसके बाद स्टेज पर जो हुआ वो तो सोशल मीडिया जगत पर सब यूजर देख ही चुके हैं.
राधा श्रीवास्तव ने ‘चटनिया सिलवट पर पीसी’ गाना गाया, जिसे वह पहले भी दूसरे रियलिटी शो में गा चुकी हैं. मगर जब ‘इंडियन आइडल 15’ के स्टेज पर वह रई..रई…रई… करके गाने की शुरुआत करती हैं तो तीनों जज तालियां ठोकना शुरू करते हैं. खूब तारीफ करते हैं. बादशाह, श्रेया घोषाल और विशाल ददलानी तीनों ही राधा के गाने की खूब तारीफ करते हैं.
‘इंडियन आइडल 15’ में राधा श्रीवास्तव की परफॉर्मेंस
श्रेया तो राधा का गाना सुनकर खुद भी गुनगुनाने लगती हैं तो बादशाह कहते हैं कि इस लेवल को कहते हैं ‘इंडियन आइडल’. वहीं विशाल भी कहते हैं कि आखिर ये स्टाइल आया कहां हैं. कुल मिलाकर राधा का ये परफॉर्मेंस टीवी के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी छा गया. उनकी दमदार परफॉर्मेंस के खूब चर्चे होने लगे. मगर देखते ही देखते कुछ यूजर्स ने राधा पर कुछ सवाल भी दागे.
‘इंडियन आइडल 15’ की कंटेस्टेंट पर छिड़ा विवाद
अब राधा के रई…रई…रई… गाने वाले अंदाज पर फेमस लोकगायक बालेश्वर यादव को कॉपी करने का आरोप लगा है. एक्स (ट्विटर) पर कुछ यूजर्स ने एक दूसरे सिंगर की पुरानी क्लिप शेयर करते हुए कहा कि ‘इंडियन आइडल 15’ की कंटेस्टेंट क्रिएटिव क्रेडिट छीना है.
किसे किया कॉपी?
एक यूजर ने बालेश्वर यादव के परफॉर्मेंस के वीडियो को शेयर करते हुए राधा पर सवाल दागा, ‘जिन महिला सिंगर का जिक्र हो रहा है वह राधा श्रीवास्तव है. ऐसा लगता है कि उन्होंने भोजपुरी जगत के मशहूर बालेश्वर यादव के सिग्नेचर स्टाइल का कॉपी किया है और फिर इंडियन आइडल के स्टेज पर परफॉर्म किया. खुद के फायदे के लिए दूसरे के काम का यूं शोषण करना सही नहीं है. ये तो साहित्यिक चोरी है.’ साथ ही शो के जज विशाल ददलानी को टैग भी किया.
मशहूर लोकगायक के सिग्नेचर स्टाइल को किया कॉपी?
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘राधा ने बालेश्वर यादव के गानों में से एक को रियलिटी शो में परफॉर्म किया. ये उदाहरण है कि कैसे कुछ आर्टिस्ट के काम का दूसरे लोग फायदा उठा लेते हैं. ये हैं बालेश्वर यादव जिनकी रचना थी.’ ऐसे ही ढेरों कमेंट्स और क्लिप सोशल मीडिया पर तैर रही हैं जहां यूजर्स के बीच ये बहस छिड़ी है कि राधा ने फेमस लोकगायक के सिग्नेचर स्टाइल को कॉपी किया है.
कौन थे बालेश्वर यादव
70-80s में बालेश्वर यादव की आवाज के लोग दीवाने हुआ करते थे. वह उत्तर प्रदेश के मऊ के रहने वाले थे. उन्हें भोजपुरी जगत का सुपरस्टार कहा जाता था. जिनके कई गानों को आजतक बॉलीवुड में कॉपी किया जाता रहा है. वह भोजपुरी और अवधी में गाते थे. साल 2011 में उनका निधन हो गया था. निरहुआ से लेकर खेसारी यादव जैसे कलाकार इनके शिष्य रह चुके हैं.