
कपासन/चित्तौड़गढ़, 19 सितंबर। BJP MLA : सोशल मीडिया पर पानी की समस्या को लेकर भाजपा विधायक अर्जुन लाल जीनगर के खिलाफ वीडियो बनाने वाले युवक सूरज माली पर कुछ नकाबपोश बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवक की दोनों टांगे टूट गईं और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने विधायक सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ कपासन थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
बदमाशों ने लोहे की सरियों से बुरी तरह पीटा
जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम सूरज माली बाइक से कपासन थाना क्षेत्र के गोराजी के निम्बाहेड़ा के पास जा रहा था, तभी स्कार्पियो में सवार लगभग आधा दर्जन बदमाशों ने उसे गिराकर लोहे की सरियों और लाठियों से बुरी तरह पीटा। उसके शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। घायल सूरज को प्राथमिक उपचार के बाद चित्तौड़गढ़ और फिर उदयपुर के निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
युवक ने बताया कि वह लगभग दस वर्षों से अधूरी पड़ी मातृकुंडिया बांध से पानी पहुंचाने के लिए विधायक जीनगर पर दबाव बनाने और जनता को सच बताने के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो बना रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद ही उसे धमकियां मिलने लगीं और हमलावर भी यही कह रहे थे कि वीडियो डालने का यही नतीजा भुगतना होगा।
आरोपी विधायक पर FIR दर्ज
इस मामले में पुलिस ने आरोपी विधायक अर्जुन लाल जीनगर सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
घटना के बाद कपासन व चित्तौड़गढ़ में राजनीतिक उबाल भी देखने को मिला। पीड़ित के गांव भूपालखेड़ा के ग्रामीणों ने कपासन में रैली निकाली और विधायक के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भैरुलाल चौधरी के नेतृत्व में ज्ञापन भी दिया गया। माली समाज के नेतृत्व में चित्तौड़गढ़ में पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की गई। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी मामले में ट्वीट कर कड़ी कार्रवाई की अपील की।
विधायक अर्जुन लाल जीनगर की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके समर्थकों ने मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की है।