Featuredदेशराजनीति

क्या है BJP का झुग्गी प्लान? केजरीवाल ने सीधे किया अटैक, बोले- आज जहां सो रहे हैं, तीन महीने बाद उन्हें ही तुड़वाएंगे

न्यूज डेस्क। दिल्ली चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ चुकी है, सभी पार्टियां जमीन पर उतर प्रचार कर रही हैं। इस बीच बीजेपी को भी क्योंकि अपना सियासी वनवास खत्म करना है, ऐसे में पार्टी ने एक अलग ही रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। उस रणनीति के तहत बीजेपी अब झुग्गियों में भी अपने वोटरबेस को मजबूत करना चाहती है। इसी वजह से राजधानी कि हर झुग्गी में बीजेपी के नेता ही पूरा-पूरा दिन बिता रहे हैं, उनकी समस्या समझ रहे हैं।

बीजेपी का झुग्गी प्लान

अभी तक इस कैंपेन के जरिए दिल्ली की 1194 झुग्गियों को कवर कर लिया गया है। बीजेपी के जो सात सांसद हैं, उन्होंने खुद भी अलग-अलग झुग्गियों में जाकर रात गुजारी है। दिल्ली बीजेपी के स्टेट जनरल सेकरेटरी विष्णु मित्तल ने बताया है कि इस कैंपेन का उद्देश्य झुग्गी में रहने वाले लोगों से बात करना है, उनकी समस्या को समझना है और फिर संभावित समाधान निकालना भी है।

इस बारे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का भी कहना है कि बीजेपी पहली ऐसी पार्टी है जो सीधे झुग्गी में रहने वालों से संपर्क साध रही है, वहां युवाओं से बात कर रही है। पिछले पांच महीनों से हम उनकी समस्याओं को समझ रहे हैं। अगर पार्टी अब सत्ता में आती है तो इन लोगों की जिंदगी को आसान बनाया जाएगा, पानी-बिजली दी जाएगी। अब बीजेपी जरूर बड़े दावे कर रही है लेकिन आप संयोजक अरविंद केजरीवाल से इत्तेफाक नहीं रखते हैं।

 

केजरीवाल का बीजेपी पर अटैक

उन्होंने तो बीजेपी पर हमला करते हुए बोला है कि ये लोग अब झुग्गी वालों के बारे में सोच रहे हैं। भगवान जानते हैं कि कैसे पांच सालों में इन्होंने कई झुग्गियों को खत्म किया है। आज जो झुग्गियां दिख भी रही हैं, वो भी कुछ समय में खत्म कर दी जाएंगी। पिछले पांच साल में 48 झुग्गियों को खत्म करने की कोशिश हुई है। मैंने 37 बचा लीं। ये लोग शकुरबस्ती में महिलाओं को सलवार कमीज देना चाहते हैं, शराब के अलावा सबकुछ उनसे ले लो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button