जब भूख से बिलख उठीं प्रीति जिंटा

सिडनी में चल रही थी शूटिंग

उन्होंने बताया कि फिल्म के गाने 'जाने क्यों लोग प्यार करते हैं' की शूटिंग सिडनी में हो रही थी। उस दौरान, सभी जल्दबाजी में शूटिंग पूरी करने में व्यस्त थे, और प्रीति नाश्ता करने का समय नहीं निकाल पाईं।

भूख और फोटोशूट का संघर्ष

प्रीति ने कहा, "जब शूटिंग खत्म हुई, तो मुझसे फोटोज के लिए कहा गया। मैंने मना करते हुए कहा कि मुझे बहुत भूख लगी है। लेकिन टीम ने कहा, 'बस कुछ सेकेंड लगेंगे, चॉकलेट क्रोइसैन के बारे में सोचो।' मैंने वैसा ही किया और मुस्कुरा दी।"

छोटी चीजों से खुशियां मनाने का संदेश

प्रीति ने इस किस्से को साझा करते हुए लिखा कि यह उन्हें हमेशा छोटी-छोटी चीजों को एंजॉय करने और सराहने की प्रेरणा देता है।

आगामी फिल्म

प्रीति जिंटा जल्द ही सनी देओल के साथ फिल्म लाहौर 1947 में नजर आएंगी। आपके साथ भी ऐसा कोई मजेदार पल हुआ हो तो हमें जरूर बताएं!