शादीशुदा जिंदगी को खास बनाने के लिए अपनाए जया किशोरी की ये 5 जरूरी टिप्स

बेवजह शक से बचें

रिश्ते की नींव भरोसे पर टिकी होती है। जया किशोरी का कहना है कि अपने पार्टनर पर बेवजह शक करने से बचें। अगर कोई समस्या है या कोई सवाल है, तो सीधे उनसे बात करें। संवाद ही समाधान है।

किसी और से सलाह न लें

अपनी शादीशुदा जिंदगी की समस्याओं को लेकर दूसरों से सलाह लेना आपके रिश्ते के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। जया किशोरी का कहना है कि रिश्ते की समस्या का समाधान केवल आप और आपके पार्टनर ही निकाल सकते हैं।

तीसरे की बातों में न आएं

जया किशोरी का सुझाव है कि किसी तीसरे की बातों पर भरोसा करके अपने पार्टनर से लड़ाई-झगड़ा न करें। ऐसा करने से रिश्ते में दरार आ सकती है।

ससुराल वालों की बुराई न करें

महिलाओं के लिए खास सलाह देते हुए जया किशोरी कहती हैं कि ससुराल वालों की बुराई अपने मायके वालों या दोस्तों से करना रिश्ते पर नकारात्मक असर डाल सकता है।

पार्टनर की कमियां न बताएं

जया किशोरी के अनुसार, अपने पार्टनर की कमियों को दूसरों से साझा करने से बचें। यह न केवल रिश्ते को कमजोर करता है, बल्कि विश्वास को भी तोड़ सकता है।