इस यूनिवर्सिटी को कहते हैं UPSC की फैक्ट्री, यहीं से निकलते हैं सबसे ज्यादा IAS-IPS

UPSC की तैयारी का गढ़

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) को UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी का प्रमुख केंद्र माना जाता है, जहां से हर साल बड़ी संख्या में IAS-IPS अधिकारी बनते हैं।

प्रमुख कॉलेज और भूमिका

डीयू के प्रतिष्ठित कॉलेज, जैसे मिरांडा हाउस, सेंट स्टीफंस, और लेडी श्री राम कॉलेज, छात्रों को न केवल उत्कृष्ट शिक्षा बल्कि सिविल सेवा की तैयारी में भी मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।

4,000+ सफल उम्मीदवार

1975 से 2014 के बीच डीयू से पढ़ाई कर लगभग 4,000 छात्रों ने UPSC परीक्षा पास की, जो इसे देश का सबसे सफल विश्वविद्यालय बनाता है।

प्रेरणादायक कहानियां

टीना और रिया डाबी जैसी हस्तियों ने डीयू से शिक्षा लेकर UPSC में टॉप रैंक हासिल की, जो छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।

सपनों को साकार करने का केंद्र

डीयू की उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा, कुशल फैकल्टी और समर्पण छात्रों को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में सफल होने के लिए मजबूत आधार प्रदान करते हैं।