'ब्यूटी विद ब्रेन' की मिसाल है ये IAS अफसर

बिना कोचिंग पहले प्रयास में क्रैक किया UPSC

सृष्टि डबास का UPSC सफर

सृष्टि डबास ने बिना कोचिंग के पहले प्रयास में UPSC सिविल सर्विस परीक्षा को क्रैक किया और ऑल इंडिया रैंक 6 प्राप्त की।

पारिवारिक पृष्ठभूमि

दिल्ली पुलिस में तैनात पिता और गृहिणी मां की बेटी सृष्टि ने अपने परिवार के समर्थन से यह सफलता हासिल की।

अकादमिक सफलता

सृष्टि ने 10वीं में 10 CGPA और 12वीं में 96% प्राप्त कर स्कूल में टॉप किया।

शिक्षा की यात्रा

दिल्ली विश्वविद्यालय के इंद्रप्रस्थ कॉलेज से बीए पॉलिटिकल साइंस, और IGNOU से मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की।

रिजर्व बैंक में नौकरी

सृष्टि ने रिजर्व बैंक में ग्रेड B की परीक्षा पास की और एचआर डिपार्टमेंट में काम किया।

UPSC की तैयारी के साथ नौकरी

नौकरी के साथ UPSC की तैयारी शुरू की, लाइब्रेरी और लंच ब्रेक के दौरान पढ़ाई की।

पहले प्रयास में सफलता

सृष्टि ने 2023 UPSC परीक्षा में सफलता प्राप्त की, और IAS सर्विस के लिए चयनित हुईं।