फिल्म 12th Fail से मशहूर हुए आईपीएस मनोज शर्मा और आईआरएस श्रद्धा जोशी की लव स्टोरी दिल्ली के मुखर्जी नगर से शुरू हुई। यूपीएससी की तैयारी के दौरान हुई मुलाकात प्यार में बदली और 2005 में दोनों ने शादी कर ली।
आईएफएस आरुषि मिश्रा और आईएएस चर्चित गौड़ की प्रेम कहानी कोटा से शुरू हुई। दोनों ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर 2021 में शादी की।
ट्रेनिंग के दौरान हुई मुलाकात से शुरू हुई आईएएस विकल्प भारद्वाज और आईपीएस पूजा यादव की लव स्टोरी। 2016 बैच के आईएएस विकल्प ने IIT दिल्ली से पढ़ाई की, जबकि पूजा यादव 2018 बैच की आईपीएस हैं। दोनों ने 2021 में शादी की थी।