इन सक्सेसफुल IAS-IPS अफसरों की लव स्टोरी भी है सफल

IPS मनोज शर्मा और IRS श्रद्धा जोशी 

फिल्म 12th Fail से मशहूर हुए आईपीएस मनोज शर्मा और आईआरएस श्रद्धा जोशी की लव स्टोरी दिल्ली के मुखर्जी नगर से शुरू हुई। यूपीएससी की तैयारी के दौरान हुई मुलाकात प्यार में बदली और 2005 में दोनों ने शादी कर ली।

IFS आरुषि मिश्रा और IAS चर्चित गौड़

आईएफएस आरुषि मिश्रा और आईएएस चर्चित गौड़ की प्रेम कहानी कोटा से शुरू हुई। दोनों ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर 2021 में शादी की।

IAS विकल्प भारद्वाज और IPS पूजा यादव 

ट्रेनिंग के दौरान हुई मुलाकात से शुरू हुई आईएएस विकल्प भारद्वाज और आईपीएस पूजा यादव की लव स्टोरी। 2016 बैच के आईएएस विकल्प ने IIT दिल्ली से पढ़ाई की, जबकि पूजा यादव 2018 बैच की आईपीएस हैं। दोनों ने 2021 में शादी की थी।