बस्तर जिले के तालुर गांव में सनी लियोन और उनके पति जॉनी सिंस के नाम पर फर्जी आवेदन किए गए थे। इस आवेदन को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर ने सत्यापित कर आगे भेजा था।
सत्यापन के बाद, सनी लियोन के नाम पर योजना के तहत हर महीने 1,000 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाने लगी। मार्च से लेकर दिसंबर 2024 तक कुल 10,000 रुपए जमा किए गए थे।
इस मामले में दोषी पाए गए वीरेंद्र जोशी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता देवमती जोशी को बर्खास्त किया गया, और अन्य अधिकारियों को निलंबित किया गया है।
सनी लियोन ने इस मामले में अधिकारियों के जांच और समाधान प्रयासों को पूरा समर्थन देने की बात कही है।