शेफाली वर्मा ने जड़ा 197 रनों का विशाल स्कोर

हरियाणा की कप्तान शेफाली वर्मा ने सीनियर विमेंस वनडे ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ 197 रनों की तूफानी पारी खेली। राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में शेफाली ने 171.30 के स्ट्राइक रेट से 22 चौके और 11 छक्के लगाए। उनकी इस पारी ने हरियाणा को 389/5 का विशाल स्कोर खड़ा करने में मदद की।

लिस्ट-ए क्रिकेट में करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

शेफाली का 197 रन अब तक का उनका सर्वश्रेष्ठ लिस्ट-ए स्कोर है। उन्होंने इस पारी के दौरान वीमेंस वनडे ट्रॉफी में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। हालांकि, वह सिर्फ तीन रन से दोहरा शतक बनाने से चूक गईं।

खराब फॉर्म के बाद चयनकर्ताओं को दिया करारा जवाब

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से बाहर होने के बाद शेफाली वर्मा पर सवाल उठे थे। खराब फॉर्म के चलते उन्हें टीम इंडिया से बाहर किया गया था। अब इस धमाकेदार पारी के बाद उनकी टीम में वापसी की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

हरियाणा की जीत में अन्य बल्लेबाजों का योगदान

शेफाली के अलावा हरियाणा की तरफ से सोनिया मेंधिया ने 41 गेंदों पर 61 रन, रीमा सिसोदिया ने 72 गेंदों पर 58 रन, और त्रिवेणी वशिष्ठ ने 46 रनों की अहम पारी खेली।

टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद

शेफाली की इस पारी ने चयनकर्ताओं को संदेश दिया है। अब उम्मीद है कि उनकी टीम इंडिया में वापसी होगी और वह अपने दमदार प्रदर्शन से भारतीय महिला क्रिकेट टीम को मजबूती देंगी।