रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर विमान सेवा का शुभारंभ  

छत्तीसगढ़ में क्षेत्रीय हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ावा देते हुए रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर विमान सेवा का उद्घाटन हुआ। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसे छत्तीसगढ़ के विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया।

आरंभिक किराया और आम जनता के लिए सुविधा 

नई सेवा का आरंभिक किराया मात्र ₹999 रखा गया है, जिससे हवाई यात्रा का लाभ आम जनता तक पहुंच सके। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के 'हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में सफर करेगा' के सपने को साकार बताया।  

अंबिकापुर एयरपोर्ट का विकास  

राज्य सरकार ने 80 करोड़ रुपये की लागत से अंबिकापुर एयरपोर्ट का विकास किया। इसे "थ्री सी वीएफआर श्रेणी का लाइसेंस" प्राप्त हुआ है और यह 72-सीटर एटीआर-72 विमानों के संचालन के लिए उपयुक्त है।  

एयर कनेक्टिविटी से बढ़ेगा पर्यटन और निवेश  

सरगुजा और बस्तर जैसे क्षेत्रों की हवाई कनेक्टिविटी से टूरिज्म और आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि होगी। गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व, रामगढ़ की पहाड़ियां, और चित्रकोट जलप्रपात जैसे स्थलों तक पहुंच आसान होगी। नई उद्योग नीति में होम स्टे और रिसॉर्ट्स को प्रोत्साहन दिया गया है।  

सांसद चिंतामणि महाराज बने पहले यात्री  

पहली उड़ान के यात्री सांसद चिंतामणि महाराज सपत्नीक सवार हुए। मुख्यमंत्री ने उन्हें बोर्डिंग पास देते हुए कहा, "आपने आज इतिहास रच दिया।" इस अवसर पर अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।