नए साल को यादगार बनाएंगे MP के इन टूरिस्ट स्पॉट के साथ 

पचमढ़ी

भोपाल से 200 किमी दूर स्थित पचमढ़ी में 26 दिसंबर से पचमढ़ी उत्सव का आयोजन हो रहा है। महाराष्ट्रीयन ढोल, उज्जैन के शंख वादक और आर्मी बैंड की शानदार प्रस्तुतियां। शिव बारात, शिव तांडव, आदिवासी लोक संस्कृति और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से जुड़ी झांकियां। हास्य कवि हिमांशु शर्मा 'बवंडर' और बॉलीवुड गायिका इशिता विश्वकर्मा का प्रदर्शन।

सरसी आइलैंड

शहडोल जिले में बाणसागर डैम के बीच स्थित सरसी आइलैंड रिसॉर्ट न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए परफेक्ट है।वाटर स्पोर्ट्स, बोटिंग और अन्य रोमांचक गतिविधियों की व्यवस्था। रिसॉर्ट के सभी 10 कमरे बुक, बांधवगढ़ नेशनल पार्क और मुकुंदपुर वाइट टाइगर सफारी पास में स्थित।

गांधीसागर

मंदसौर के गांधीसागर डैम पर टेंट सिटी और रिसॉर्ट में न्यू ईयर के लिए खास तैयारियां। 31 दिसंबर को डीजे नाइट और 1 जनवरी को वाटर एक्टिविटी। क्रूज, स्पीड बोटिंग और जंगल सफारी जैसे आकर्षण।

हनुमंतिया

खंडवा जिले में स्थित हनुमंतिया, इंदिरा सागर डैम के बैक वाटर में स्थित है। जल महोत्सव के बिना भी पर्यटकों की भारी भीड़। प्राकृतिक सौंदर्य, बोटिंग और वाटर स्पोर्ट्स का आनंद।

मांडू

मांडू में नए साल का जश्न 'सिटी ऑफ जॉय' के नाम पर मनाया जा रहा है। डायनासोर फॉसिल्स पार्क में डीजे नाइट और कैंप फायर। रानी रूपमती होटल में आदिवासी संस्कृति और मालवा रिसॉर्ट में मांदल की थाप। मालवा के प्रसिद्ध व्यंजनों का स्वाद।