‘Manjummel Boys’ ने गांव की गलियों से रच डाली इतिहास 

मलयालम फिल्म मंजूमल बॉयज़ ने मात्र 20 करोड़ के बजट में बनी होने के बावजूद 242.3 करोड़ रुपये की कमाई कर सबको हैरान कर दिया।

गांव की गलियों में हुई शूटिंग, विदेशी लोकेशंस की जरूरत नहीं

फिल्म की शूटिंग पूरी तरह गांव की गलियों में हुई, जहां न तो विदेशी लोकेशंस थीं और न ही बड़े सेट, फिर भी इसकी कहानी ने दर्शकों के दिलों को छू लिया।

जुबैन साहिर और श्रीनाथ भासी ने निभाई अहम भूमिकाएं

फिल्म में जुबैन साहिर, श्रीनाथ भासी और बालू बर्गिस जैसे कलाकारों ने शानदार अभिनय किया, जो दर्शकों को सिनेमाघरों में भावुक कर गया।

केरल और विदेशों में धमाकेदार कमाई

मंजूमल बॉयज़ ने केरल में 72.2 करोड़ और अन्य राज्यों व विदेशी क्षेत्रों में 170.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

IMDB पर शानदार रेटिंग और साल की बेहतरीन फिल्म

IMDB पर फिल्म को शानदार रेटिंग मिली और इसे 2024 की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जा रहा है।