कटघोरा का होगा कायकल्प, कांग्रेस के अध्यक्ष प्रत्याशी ने जारी किया विकास का रोड मैप, हाईटेक अंतरराज्यीय बस स्टैंड सहित किए कई वादें...
नगरीय निकाय चुनाव के लिए तीन दिन बाद 11 फरवरी को मतदान होगा। इन आखिरीतीन दिनों में चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। प्रदेश स्तर पर चुनाव घोषण पत्र जारी किए जा चुके हैं।
कांग्रेस ने चुनाव के लिए लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया है। वहीं अलग अलग नगर निगम और नगरपालिका में स्थानीय मुद्दों को लेकर अलग से घोषणा पत्र जारी किए गए हैं।
इसी कड़ी में कटघोरा में कांग्रेस के नगर पालिका प्रत्याशी राज जायसवाल ने कटघोरा के विकास के लिए स्थानीय स्तर पर चुनाव घोषणा पत्र जारी किया है। जिसमें हाईटेक अंतरराज्यीय बस स्टैंड और नगर के सभी प्राचीन तालाबों का जीर्णोद्धार एवं सौदर्यीकरण का वादा किया गया है।