यही हाल भाजपा प्रत्याशी का है भाजपा की टिकट से पार्षद चुनाव हारने के बाद पार्टी में सक्रिय तो रहे लेकिन जनता के बीच उनकी पकड़ कमजोर हो गई। कोरबा मेयर की टिकट के लिए कोरबा में कई लॉबी सक्रिय था। लेकिन पार्टी ने कोरबा नगर निगम संजू देवी को टिकट देकर सब को चौंका दिया।