रायपुर में पेपर बांटने वाले को कांग्रेस ने बनाया प्रत्याशी
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है। कांग्रेस ने सभी नगर निगमों में मेयर के पदों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है।
इस लिस्ट में ऐसे नाम शामिल हैं, जिसने सभी को चौंका दिया। कांग्रेस ने अखबार बांटने वाले पर विश्वास जताया है।
कांग्रेस ने रायपुर के वार्ड 09 से 25 वर्षीय गावेश साहू को प्रत्याशी बनाया।
अखबार बांटने वाले को टिकट
छठी कक्षा से घर-घर अखबार बांटकर जीविका चलाने वाले गावेश ने राजनीति में रखा कदम।
साधारण परिवार से ताल्लुक
अखबार वितरण के साथ-साथ सामाजिक कार्यों, खासकर गौ सेवा में भी योगदान।
गौ सेवा में सक्रिय
छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव में गावेश की किस्मत का फैसला 15 फरवरी को मतगणना में होगा।
चुनाव 11 फरवरी को