अभय सिंह ने IIT Bombay से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने आध्यात्मिक मार्ग अपनाया और 'बाबा' बन गए। उनकी यह यात्रा सोशल मीडिया पर वायरल हुई और लोग उन्हें IIT Baba के नाम से जानने लगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभय सिंह ने 10वीं में 93% अंक हासिल किए थे, जबकि 12वीं में उनका स्कोर 92% से भी ज्यादा था।
अभय के माता-पिता की उम्मीद थी कि वह आगे चलकर IAS की परीक्षा पास करें, लेकिन अभय ने अपनी राह खुद चुनी। उनकी शैक्षिक सफलता और आत्मनिर्भरता आज भी लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुकी है।