बहानेबाज लोगों को इन 5 आदतों से पहचानें...

हम सभी ने कभी न कभी ऐसे लोगों से सामना किया होगा जो हर काम के लिए बहाने ढूंढते हैं। चाहे ऑफिस हो या घर, उनकी आदत होती है अपनी जिम्मेदारियों से बचने के लिए कोई न कोई बहाना गढ़ लेना। ऐसे लोगों की पहचान करना मुश्किल नहीं होता क्योंकि उनमें कुछ सामान्य आदतें पाई जाती हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही 5 आदतें जिनसे आप बहानेबाज लोगों को आसानी से पहचान सकते हैं।

झूठ बोलने में माहिर होते हैं

बहानेबाज लोग बिना किसी झिझक के झूठ बोलते हैं। उनके लिए झूठ बोलना इतना आम होता है कि उन्हें इससे कोई शर्मिंदगी महसूस नहीं होती। वे अक्सर दूसरों को गुमराह करने के लिए झूठ का सहारा लेते हैं।

हमेशा अपनी परेशानियों की लंबी लिस्ट रखते हैं

इन लोगों के पास अपनी ही समस्याओं की लंबी लिस्ट होती है। जब भी कोई काम सौंपा जाए, वे अपनी परेशानियों का रोना रोने लगते हैं और काम को टालने की कोशिश करते हैं।

आलसी और ढीठ स्वभाव के होते हैं

अक्सर बहानेबाज लोग बेहद आलसी और लापरवाह होते हैं। वे काम करने से बचने के लिए कोई भी बहाना बना सकते हैं और जब भी उनसे कोई काम करने के लिए कहा जाए, वे टालमटोल करने लगते हैं।

हमेशा शिकायतें करते रहते हैं

इनके पास शिकायतों की लंबी फेहरिस्त होती है। लेकिन जब समाधान की बात आती है, तो वे कोई ठोस सुझाव देने के बजाय सिर्फ नकारात्मकता फैलाते हैं।

दूसरों के काम में कमियां निकालते हैं

इन लोगों को खुद चाहे काम करना न आए, लेकिन दूसरों के काम में गलतियां निकालने में ये माहिर होते हैं। वे हमेशा आलोचना करते हैं लेकिन कभी भी किसी की तारीफ नहीं करते।