सुनीता आहूजा ने खुलासा किया कि वह और गोविंदा अब अलग-अलग घरों में रहते हैं। उन्होंने कहा, "हमारे तीन घर हैं, और हम बहुत कम बात करते हैं। फालतू की बातें करना मुझे और मेरे बच्चों को पसंद नहीं।"
सुनीता ने बताया कि गोविंदा काम में इतने व्यस्त रहते हैं कि उनके पास साथ में समय बिताने का मौका नहीं मिलता। उन्होंने कहा, "वो कभी हॉलिडे पर नहीं जाते और काम में ही डूबे रहते हैं।"
सुनीता ने स्पष्ट कहा कि वह अगले जन्म में गोविंदा को पति के रूप में नहीं चाहतीं। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें गोविंदा के देर रात तक जागने और ऑफिस में ही सो जाने की आदतों से परेशानी होती है।
सुनीता ने कहा कि पहले वह अपने रिश्ते को सुरक्षित मानती थीं, लेकिन अब नहीं। उन्होंने गोविंदा की बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए कहा, "60 के बाद लोग सठिया जाते हैं। अब मुझे डर लगता है।"
1987 में शादी के बाद गोविंदा और सुनीता की जोड़ी को 37 साल हो चुके हैं। हालांकि, सुनीता ने कहा कि गोविंदा का उनके साथ वक्त न बिताना और उनके स्वभाव में बदलाव रिश्ते में खटास ला रहे हैं।