गोविंदा, जिन्होंने 90 के दशक में हिंदी सिनेमा पर राज किया, आज अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने करियर में 170 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके गोविंदा की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता हासिल की। उनकी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने आज भी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई हुई है।
गोविंदा और करिश्मा कपूर की शानदार केमिस्ट्री से सजी यह कॉमेडी फिल्म 1995 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में छठे नंबर पर थी। 2020 में इसका सीक्वल आया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहा।
डेविड धवन की निर्देशित इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में गोविंदा की दो शादियों की कहानी को बहुत पसंद किया गया। यह फिल्म उस साल चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।
गोविंदा और अमिताभ बच्चन की जोड़ी वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। इसने 35-36 करोड़ रुपए की कमाई की, जो इसके बजट से तीन गुना ज्यादा था।
इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की। गोविंदा और रवीना टंडन की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीता, और यह फिल्म उस साल नौवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।
रोमांस और एक्शन से भरपूर यह कॉमेडी फिल्म भी बड़ी हिट रही थी। गोविंदा और संजय दत्त की जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 26 करोड़ रुपए की कमाई की।