‘T 5281 – time to go…” यानी “जाने का समय आ गया है’। उनके इस क्रिप्टिक पोस्ट ने उनके सभी फैंस चिंतित और हैरान कर दिया है। अमिताभ बच्चनके इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस ने तुरंत कमेंट सेक्शन में अपनी चिंता जाहिर करने लगे। किसी ने पूछा, ‘कहां?’ तो किसी ने लिखा, ‘क्या हो गया सर?’।