महाकुंभ में एक लड़के का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसने बताया कि सिर्फ पांच दिनों में वह 40 हजार रुपये तक कमा चुका है।
लड़के ने खुलासा किया कि उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे सलाह दी कि बिना पैसा लगाए, फ्री में सामान लेकर बिजनेस शुरू करे। इसी वजह से वह इतनी अच्छी कमाई कर पा रहा है।
वह बताता है कि कभी-कभी उसकी रोज की कमाई 9 से 10 हजार रुपये तक भी पहुंच जाती है, जबकि कुछ दिनों में 5-6 हजार तक मिलते हैं।
महाकुंभ से जुड़ी कई अनोखी कहानियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कभी संगम में स्नान करने वालों के वीडियो, तो कभी साधु-संतों या माला बेचने वाली लड़की की कहानी चर्चा में रहती है।
वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किया, "चलो, गरीब का भला हो रहा है!" तो किसी ने लिखा, "भाई की तो अच्छी कमाई हो गई!"