अपना 59th बर्थडे मना रहे है बॉलीवुड के ”भाईजान”

सलमान खान की डाइट का राज

अगर आप सलमान खान जैसी फिटनेस और परफेक्ट बॉडी चाहते हैं, तो उनके डाइट प्लान को समझना बेहद जरूरी है। सलमान खान की फिटनेस का राज सिर्फ जिम में पसीना बहाना नहीं, बल्कि उनकी डाइट का भी अहम योगदान है।

प्रोटीनयुक्त नाश्ता करें

जब भी दिन की शुरुआत करें उसे हेल्दी और प्रोटीन से भरपूर बनाएं। सलमान सुबह अंडे का सफेद भाग, ओट्स ब्राउन ब्रेड या प्रोटीन शेक लेते हैं। ये चीजें आपके मसल्स को ताकत देती हैं और दिनभर एनर्जी बनाए रखती हैं। इससे पेट भरा रहता है और आप ओवरईटिंग से भी बचते हैं।

हाइड्रेट रहें

फिटनेस में पानी का बहुत बड़ा रोल है। पूरे दिन खुद को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी है। सलमान खान दिनभर खूब पानी पीते हैं और बीच-बीच में नींबू पानी या नारियल पानी भी लेते हैं। ये ना सिर्फ शरीर से टॉक्सिन्स निकालता है, बल्कि आपकी स्किन और मेटाबॉलिज्म को भी सुधारता है।

हर दिन एक्सरसाइज करें

सलमान का कहना है कि फिट रहने के लिए हम सभी को मेहनत करनी चाहिए। आप रोजाना 1-2 घंटे एक्सरसाइज करें। आप अपने सेहत और बॉडी के हिसाब से वेट ट्रेनिंग, कार्डियो, साइक्लिंग या स्विमिंग भी कर सकते हैं।

पोषक और हल्का भोजन खाएं

डाइट का मतलब सिर्फ खाना कम करना नहीं है, बल्कि सही खाना है। सलमान खान उबली सब्जियां, ग्रिल्ड चिकन, दाल और ब्राउन राइस खाते हैं और मसालेदार और हेवी चीजों से बचते हैं। अगर आपको भी फिट रहना है, तो अपने खाने में पोषक चीजें जरूर शामिल करें।

हल्का और समय पर डिनर करें

सलमान रात अपना खाना बहुत हल्का और सादा रखते हैं। सूप, सलाद या ग्रिल्ड फिश उनकी फेवरेट डिनर ऑप्शन हैं। आप अपने बॉडी को फिट रखने के लिए सोने से दो घंटे पहले ही खाना खाएं ताकि पाचन सही रहे।