प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक इमोशनल पोस्ट साझा किया। पीएम मोदी ने वाजपेयी जी को अपना राजनीतिक गुरु और जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने अटल जी के आशीर्वाद और स्नेह को अपने जीवन का सौभाग्य बताया।
पीएम मोदी ने अटल जी के साथ बिताए व्यक्तिगत पलों को किया साझा
पीएम मोदी ने अटल जी के साथ बिताए अपने व्यक्तिगत पलों को साझा किया। पीएम मोदी ने लिखा, "आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने संवैधानिक मूल्यों के संरक्षण के साथ जिस प्रकार देश को एक नई दिशा और गति दी, उसका प्रभाव हमेशा अटल रहेगा। यह मेरा सौभाग्य रहा है कि मुझे उनका भरपूर सान्निध्य और आशीर्वाद मिला। पढ़िए, उनकी जन्म-शताब्दी पर मेरा यह आलेख….
पीएम मोदी ने अटल जी के कार्यकाल की प्रमुख योजनाओं का जिक्र किया, जैसे स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और दिल्ली मेट्रो, जिन्होंने देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को नई ऊंचाई दी। साथ ही, आईटी और दूरसंचार में क्रांति लाकर भारत को नई पहचान दिलाई।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री निवास में अटल जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी छत्तीसगढ़वासियों की भावनाओं का सम्मान करने वाले महान राजनेता थे। अटल जी का नेतृत्व, दूरदृष्टि और जनसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनकी नीतियों और विचारों ने भारत को एक नई दिशा दी।