अर्जुन तेंदुलकर के नाम नई उपलब्धि

विजय हजारे ट्रॉफी में गोवा की ओर से खेलते हुए अर्जुन तेंदुलकर ने उड़ीसा के खिलाफ 3 विकेट लेकर घरेलू व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन ने अब तक 41 मैचों में 51 विकेट चटकाए हैं।

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन

अर्जुन तेंदुलकर ने 17 लिस्ट ए मैचों में 24 विकेट और 24 टी-20 मैचों में 27 विकेट लिए हैं। आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने के दौरान भी उन्होंने अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी बने ऑलराउंडर

अर्जुन ने 17 फर्स्ट क्लास मैचों में 37 विकेट लेने के साथ 532 रन भी बनाए हैं। रणजी ट्रॉफी में एक बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया, जो उन्हें एक उभरते हुए ऑलराउंडर के रूप में स्थापित करता है।

पिता सचिन तेंदुलकर से तुलना

सचिन तेंदुलकर के नाम 310 फर्स्ट क्लास मैचों में 71 विकेट हैं, लेकिन 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड नहीं है। वहीं, अर्जुन ने कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल कर ली है। सचिन ने लिस्ट ए क्रिकेट में 201 और टी-20 में 2 विकेट अपने नाम किए थे।