अनमोलप्रीत सिंह ने रचा इतिहास, शाहिद अफरीदी और यूसुफ पठान का टूटा रिकॉर्ड 

पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अनमोलप्रीत सिंह ने लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज भारतीय शतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ महज 35 गेंदों पर शतक ठोकते हुए इतिहास रच दिया।

यूसुफ पठान और शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड टूटा

अनमोलप्रीत ने 35 गेंदों पर शतक लगाकर शाहिद अफरीदी (37 गेंद) और यूसुफ पठान (40 गेंद) का रिकॉर्ड तोड़ा। अफरीदी ने 1996 में और पठान ने 2009-10 में ये उपलब्धियां हासिल की थीं।

आईपीएल 2025 में अनसोल्ड रहने का करारा जवाब

आईपीएल 2025 की नीलामी में किसी भी टीम ने अनमोलप्रीत पर दांव नहीं लगाया। उन्होंने अपनी पारी से आलोचकों को जवाब देते हुए 45 गेंदों में नाबाद 115 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 9 छक्के शामिल थे।

वर्ल्ड रिकॉर्ड से चूके मात्र 6 गेंदों से

अनमोलप्रीत ने लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका गंवा दिया। यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के जेक फ्रेजर-मैकगर्क के नाम है, जिन्होंने 2023 में 29 गेंदों पर शतक जड़ा था।

लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक की सूची में शामिल

अनमोलप्रीत अब लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर आ गए हैं।

#29 गेंद: जेक फ्रेजर-मैकगर्क (2023) #31 गेंद: एबी डिविलियर्स (2015) #35 गेंद: अनमोलप्रीत सिंह (2024)