लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर : शादी की रश्मों से पहले दूल्हों ने किया मतदान

कृतबास निवासी राकेश कुमार यादव (पिता दशरु यादव) की आज शादी है और बारात निकलने से पहले उन्होंने मतदान केंद्र क्रमांक 78 में जाकर वोट डाला।

ग्राम पंचायत उरतुली के पवन पटेल (पिता पीलूराम) की शादी कल यानी 18 फरवरी 2025 को है, आज मतदान केंद्र क्रमांक 174 में पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पवन के घर आज हल्दी-तेल की रस्में चल रही थीं, लेकिन उन्होंने पहले देशहित में मतदान को प्राथमिकता दी।

इसी तरह का नजारा अभनपुर के टीला में भी देखने को मिला। यहां दूल्हा तेजराम चक्रधारी सज-धज कर मतदान केंद्र पहुंचा। शेरवानी और फूलों की माला पहने दूल्हा ने लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए वोटिंग की।