नई दिल्ली। Weather Update: दिल्ली के मुंगेशपुर में बुधवार को दिल्ली में तापमान रिकॉर्ड तोड़ 52.3 डिग्री सेल्यियस तक पहुंच गया। यह भीषण गर्मी मुंगेशपुर में दर्ज की गई, जो इतिहास में पहली बार तापमान 50 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया।
Weather Update: मुंगेशपुर स्थित मौसम केंद्र ने दोपहर 2.30 बजे 52.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया। जबकि नरेला में 47.9 डिग्री सेल्सियस तापनान रिकॉर्ड किया गया। मंगलवार को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली स्थिति मौसम केंद्र ने 49.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया था। IMD के एक अधिकारी अनुसार दिल्ली में अब तक का सबसे अधिक तापमान है।
Delhi: The highest temperature of 52.3°C was recorded at Mungeshpur AWS (Automatic weather station): Dr Kuldeep Srivastava, Head, Regional Weather Forecasting Centre, IMD
— ANI (@ANI) May 29, 2024