न्यूज डेस्क। महाराष्ट्र चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, मुकाबला और ज्यादा रोचक देखने को मिल रहा है। अब तो ज्यादातर सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान भी हो चुका है, इसके ऊपर प्रचार भी जोरों पर चल रहा है। लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस का एक बयान चर्चा का विषय बन गया है। असल में उन्होंने कहा है कि बीजेपी अपने दम पर अकेले महाराष्ट्र में नहीं जीत रही है।
फडणवीस के बयान की हर तरफ चर्चा
एनडीटीवी कॉन्क्लेव में इंटरव्यू के दौरान देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बीजेपी अकेले अपने दम पर राज्य में नहीं जीतने वाली है, लेकिन वो सबसे बड़ी पार्टी बनकर जरूर उभरेगी। एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के साथ मिलकर जरूर हम महायुति की सरकार बनाने जा रहे हैं। वैसे तो मैं अनुमान लगाना पसंद नहीं करता हूं, लेकिन इतना जरूर कह सकता हूं कि महायुति के पास एक एज रहने वाला है। हम आराम से बहुमत हासिल कर लेंगे।
महायुति में नहीं सबकुछ ठीक?
वैसे इस समय महायुति में सीट शेयरिंग को लेकर थोड़ा बवाल भी है, उस वजह से कई बीजेपी के नेता ही नाराज बताए जा रहे हैं जिन्हें इस बार टिकट नहीं मिली है। इस बारे में फडणवीस कहते हैं कि मुझे खुद बुरा लगता है कि जब काबिल नेताओं को टिकट नहीं मिल पाता है। लेकिन जब आप गठबंधन में होते हैं, कुछ समझौते करने पड़ते हैं। हम ऐसा नहीं कह सकते कि हमे दूसरी पार्टी के वोट तो चाहिएं, लेकिन हम उनके ही नेताओं को टिकट नहीं दे पाएंगे।
महायुति-महाविकास के कितने उम्मीदवारों का ऐलान?
गौरतलब है कि महायुति गठबंधन के तहत बीजेपी के 146 उम्मीदवारों को ऐलान हो चुका है। इसके अलावा शिवसेना ने अब तक 65 और एनसीपी ने 49 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। बात विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी की करें तो उसकी तरफ से अभी तक 259 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है और 29 सीटों पर अभी प्रत्याशी उतारे जाने बाकी हैं। एमवीए में शिवसेना यूबीटी ने 84, कांग्रेस ने 99 और एनसीपीएसपी ने 76 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।