Uncategorized
Liquor Scam Accused : रायपुर कोर्ट में पेश किए गए झारखंड शराब घोटाले के दो आरोपी…देखें VIDEO
आरोपियों पर शराब लाइसेंस में गड़बड़ी करने के गंभीर आरोप

रायपुर, 29 अगस्त। Liquor Scam Accused : झारखंड में हुए करोड़ों रुपये के कथित शराब घोटाले के दो मुख्य आरोपियों अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा को शुक्रवार को रायपुर कोर्ट में पेश किया गया। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने दोनों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट के तहत झारखंड से रायपुर लाया।
दोनों को रायपुर के प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरज शर्मा की अदालत में पेश किया गया, जहां घोटाले से संबंधित छत्तीसगढ़ कनेक्शन की जांच के मद्देनज़र यह कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई।
EOW सूत्रों के अनुसार, आरोपियों पर करोड़ों रुपये के लेन-देन और शराब लाइसेंस में गड़बड़ी करने के गंभीर आरोप हैं। झारखंड में पहले से लंबित मामलों में गिरफ्तारी के बाद, छत्तीसगढ़ से जुड़े पहलुओं की जांच के लिए उन्हें रायपुर लाया गया है।अगली सुनवाई में आरोपियों से पूछताछ और जब्ती से संबंधित कदम उठाए जाने की संभावना है।