
भोपाल। राज्य शासन ने सोमवार को 20 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें दो एसपी और 18 डीआईजी शामिल हैं। अशोकनगर और धार एसपी के डीआईजी पदोन्नत होने के बाद नई पदस्थापना की गई है। साथ ही सात रेंज के डीआईजी का भी स्थानांतरण किया गया है।
मनोज कुमार सिंह, डीआईजी रतलाम, को डीआईजी लोकायुक्त नियुक्त किया गया है। डीआईजी रीवा राजेश सिंह चंदेल को डीआईजी भोपाल ग्रामीण बनाया गया है, जबकि डीआईजी रेल मोनिका शुक्ला को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एडीसीपी) अपराध, भोपाल की जिम्मेदारी दी गई है।
पांच अधिकारियों को भी डीआईजी पद पर नई जिम्मेदारियां मिली हैं। ये अधिकारी जनवरी 2025 में एसपी से डीआईजी पदोन्नत हुए थे। उनका पदनाम तो बदल गया था, लेकिन अब तक वे एसपी, एसएसपी, एआईजी या सेनानी के रूप में ही कार्य कर रहे थे।
गौरतलब है कि डी. कल्याण चक्रवर्ती, राजेश सिंह चंदेल और सुनील पांडे का तबादला छह माह के भीतर ही कर दिया गया है। चक्रवर्ती उस एसआईटी का हिस्सा भी हैं, जो मंत्री विजय शाह मामले की जांच कर रही है।