न्यूज डेस्क। भारत निर्वाचन आयोग ने आज महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा 2024 के चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। Election Commission ने आज दोपहर 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनाव की डेट बताई है।
Maharashtra voting result:आपको बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान, 23 को नतीजे आएंगे। आपको बता दें कि ये पीसी राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में हुई, जिसके बारे में जानकारी खुद चुनाव आयोग ने दी थी।
महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं, जिसमें बीजेपी एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है तो वहीं दूसरी ओर शरद पवार की एनसीपी, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ेंगे
साल 2019 में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हुए थे जिसमें भाजपा और शिवसेना साथ थे और एनडीए को बहुमत हासिल हुआ था लेकिन सीएम पद को लेकर शिवसेना और भाजपा दोनों में ठन गई और इसके बाद दोनों पार्टी अलग हो गई।