Featuredदेशसामाजिक

Viral News: कीमत 52 करोड़.. यह है दुनिया का सबसे महंगा केला,जानिए आखिर किसने खरीदा

Viral News: न्यूयॉर्क। World Most Expensive Banana: फलों में केला आखिर किसने नहीं खाया होगा। बाजार में एक दर्जन केला 50-70 रुपए के बीच आसानी से मिल जाता है, लेकिन अगर आपसे हम बताएं कि सिर्फ एक केला ही 52 करोड़ रुपए का बिका तो क्या इस पर यकीन करेंगे?

Viral News: भले आपको यकीन न हो, लेकिन यह बिल्कुल सच है। दुनिया का सबसे महंगे केले की कीमत 62 लाख डॉलर यानी कि करीब 52 करोड़ आंकी गई। हालांकि, यह केला खाने के लिए नहीं, बल्कि एक आर्टिस्ट ने अपनी आर्ट में इस्तेमाल किया।

Viral News: इतालवी कलाकार मौरिजियो कैटेलन की कृति ‘कॉमेडियन’ जोकि दीवार पर टेप से चिपका हुआ एक केला था, वह न्यूयॉर्क के सोथबी में 62 लाख डॉलर में नीलाम हुई। इस आर्ट के लिए दुनियाभर से लोगों ने बोली लगाई। यह अपनी सादगी के लिए काफी चर्चा में रहा। इस आर्ट में एक केला टेप से दीवार पर चिपका हुआ था।

Viral News: इसकी नीलामी आठ लाख डॉलर से शुरू हुई, जोकि सिर्फ पांच मिनट में ही 5.2 मिलियन डॉलर तक पहुंच गई। इसके बाद इसे 6.2 मिलियन डॉलर में खरीद लिया गया। इस तरह से यह दुनिया का सबसे महंगा केला बन गया, जोकि भारत के हिसाब से 52 करोड़ में बिका।

Viral News: इस आर्ट को खरीदने वाले क्रिप्टोक्यूरेंसी प्लेटफॉर्म TRON के संस्थापक जस्टिन सन हैं। इन्होंने क्रिप्टोक्यूरेंसी का इस्तेमाल करके दीवार पर टेप से चिपका केले की आर्ट को खरीदा Artnet.com के अनुसार, खरीदने के बाद अब जस्टिन सन एक नई जिम्मेदारी भी निभएंगे।

Viral News: दरअसल, उन्हें समय-समय पर केले को उस आर्ट में बदलना भी खुद ही पड़ेगा, क्योंकि वह अपने आप खराब हो जाएगा और फिर वह आर्ट भी खराब दिखेगी। इसी वजह से उन्हें केले को टेप से निकालकर कुछ दिनों में ही बदलना होगा। ऑक्शन से पहले इस बात की भी चर्चा होती रही कि इस केले की आर्ट ने इतना अटेंशन क्यों हासिल किया हुआ है।

Viral News:एक मेंबर ने कहा कि यह मजेदार है। यह केले के छिलकों और वाडेविल कॉमेडी का संदर्भ है। इसमें बहुत कुछ ऐसा है जो काफी हंसने वाला है। यह पहला कदम है-हास्य को पहचानना। दूसरा कदम है महत्व को पहचानना। बता दें कि कुछ समय पहले भी यह आर्ट काफी चर्चा में थी। दरअसल, एक अन्य आर्टिस्ट ने इसमें से केला निकालकर खा लिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button