
City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में निजी स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए जिला शिक्षाधिकारी ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत जिले के सभी निजी स्कूलों में प्राइवेट पब्लिशर्स की किताबों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब इन स्कूलों को केवल राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की किताबों से ही पढ़ाई करानी होगी।छत्तीसगढ़ पर्यटनरायपुर शहर गाइड
जिला शिक्षाधिकारी के आदेश के अनुसार, छत्तीसगढ़ बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों को छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम की किताबें पढ़ाने का निर्देश दिया गया है। वहीं, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए NCERT की किताबों से पढ़ाई अनिवार्य कर दी गई है। यह कदम स्कूलों में एकरूपता लाने और अभिभावकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
यूनिफॉर्म की बिक्री पर भी सख्ती-
पिछले कुछ समय से अभिभावकों की ओर से शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ निजी स्कूल अपने परिसर में यूनिफॉर्म से संबंधित सामान जैसे जूते, मोजे, टाई, और बेल्ट की बिक्री कर रहे, जिला शिक्षाधिकारी ने इस पर सख्ती बरतते हुए स्कूलों में इन सामानों की बिक्री पर पूर्ण रोक लगा दी है। इस आदेश का उद्देश्य स्कूलों द्वारा अभिभावकों पर थोपी जा रही अतिरिक्त लागत को रोकना है।