कोरबा। चोरी ऊपर से सीना जोरी की कहावत तो आपने सुना ही होगा। इस कहावत का रेत तस्कर बखूबी निर्वहन कर रहे है। मामला बांगो क्षेत्र के कटघोरा के एक रसूखदार का है। उनके दबंगई को देख ग्रामीण और प्रशासन दंग है। रेत तस्कर खुलेआम रेत निकालने की धमकी देते हुए उल्टा ग्रामीणों को डरा रहा है।
बता दें कि 22 जून की रात बागों क्षेत्र में पोकलेन से रेत खनन कर रहे अभय गर्ग को ग्रामीण ने घेर लिया और खनिज विभाग के अफसरों को फोन लगाया। ग्रामीणों की शिकायत के बाद आज खनिज विभाग की टीम ने अभय गर्ग के पोकलेन को जब्त कर लिया है। रेत खनन में लगे पोकलेन को छुड़ाने के लिए कई दिग्गज भाजपाइयों ने अधिकारियों से अनुनय विनय किया लेकिन खनिज विभाग टीम ने बिना डरे रेत चोर के पोकलेन को जब्त कर कड़ी कार्रवाई की है।
ग्रामीणों को धमकाने का वीडियो वायरल
रेत खनन करते पकड़े गए पोकलेन के बाद सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कटघोरा का एक ब्यक्ति ट्रैक्टर के बोनट में बैठकर ग्रामीणों को धमका रहा है। वही ग्रामीण ट्रैक्टर से अवैध रेत परिवहन करने की बात कह रहे है। कटघोरा से जाकर गांव में गुंडई को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है, कि रेत तस्कर के ठाठ कितने है।