न्यूज डेस्क। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) के नए चेयरमैन परेश रावल ने एनएसडी को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा देने पर जोर दिया है। शनिवार को एनएसडी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बॉलिवुड और थिएटर एक्टर परेश रावल ने कहा राष्ट्रीय महत्व के संस्थान होने से एनएसडी डिग्री दे सकेगा और प्लेराइट, कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग जैसे नए कोर्स शुरू करने और नए सेंटर को खोलने में सक्षम होगा। इस विषय को लेकर हम भारत सरकार के साथ सक्रिय संपर्क में हैं।
परेश रावल ने अपने चेयरमैन कार्यकाल की प्राथमिकताओं पर शनिवार को बातचीत की। इन्फ्रास्ट्रक्चर, ट्रेंड टीचर्स की भर्ती, थिएटर के दिग्गजों की वर्कशॉप्स और सेशन की संख्या में बढ़ोतरी, नए कोर्स, नए सेंटर के प्रस्ताव पर परेश रावल ने 26 फरवरी को संस्कृति मंत्री, प्रहलाद सिंह पटेल से मुलाकात भी की है। एनएसडी ने बताया कि मंत्री ने समर्थन का आश्वासन दिया है। परेश रावल ने कहा कि एनएसडी के मौजूदा परिसर के पुनर्विकास का प्रस्ताव भी विचाराधीन है। पिछले हफ्ते आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ बैठक कर इस मुद्दे को प्रकाश में लाया गया है।