
कोरबा।चैत्र शुक्ल प्रतिपदा होने से रविवार को हिंदू नववर्ष की शुरुआत हुई। इस अवसर पर विभिन्न हिंदू संगठनों ने रैली निकाल कर एकता का परिचय दिया।
धर्म सेना परिवार ने जहां कोसाबाड़ी से रैली निकाली, वहीं हिंदू क्रांति सेना के युवाओं ने सीतामढ़ी से रैली निकाल जयश्री राम का उद्घोष किया। रैली के साथ निकाली गई झांकिया आकर्षण का केंद्र रहे।
देंखे विडियो..