KORBA : सभापति को बधाई पर कड़ी कारवाई.. विहिप ने शुभकामना संदेशों से बनाई दूरी

कोरबा। बधाई देने वाले लेने वाले दोनों पक्षों में एक नई ऊर्जा उत्पन्न होती है लेकिन कोरबा में बधाई कोरोना रोग से भी अधिक अछूत बीमारी की तरह हो गया है। नवनिर्वाचित सभापति से संगठन से जुड़े हुए लोग कन्नी काटने लगे हैं।
देखें VDO
शीर्ष नेतृत्व ने कोरबा के विद्रोही तेवर के बाद अकलतरा में पड़े दुष्प्रभाव चौंक गई है और भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो इसके लिए कड़ी कार्यवाही लगातार कर रही है।
नगर निगम सभापति चुनाव के बाद नवनिर्वाचित नेताजी की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रहा है। पहले भाजपा ने किनारा करते हुए बाहर का रास्ता दिखाया और अब विश्व हिंदू परिषद ने शुभकामना संदेश पर संगठन से किनारे लगा दिया है।
बता दें कि शहर के विभिन्न स्थानों पर बधाई संदेश का फ्लेक्स लगा हुआ है। जिसमें विश्व हिंदू परिषद की ओर से सभापति नियुक्त होने पर बधाई दी गई थी। इसे लेकर विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री राजनारायण गुप्ता ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि शहर में लगे फ्लेक्स संगठन के किसी भी पदाधिकारी की जानकारी या अनुमति के बिना लगाया गया था।विश्व हिंदू परिषद राजनीतिक विषयों में किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं रहता है, और न ही संगठन इस प्रकार की किसी भी गतिविधि का समर्थन करता है। शुभकामना संदेश वाले फ्लेक्स से संगठन का कोई संबंध नहीं है।
लोगों के मध्य प्रचारित भ्रम की स्थिति को लेकर उन्होंने कहा है कि संबंधित पक्षों से अनुरोध करते हैं कि इस विषय को लेकर किसी भी प्रकार की गलतफहमी न रखें।