आरजी कर मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर के रेप और हत्या मामले में आज आएगा फैसला, जानें अब तक क्या-क्या हुआ
कोलकाता। RG Kar Medical College: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या का मामला पिछले साल सुर्खियों में था। इस घटना को लेकर कोलकाता समेत देशभर में विरोध प्रदर्शन हुए थे। इस घटना को 5 महीने बीत चुके हैं और शनिवार को कोलकाता की सियालदह कोर्ट इस मामले में अपना फैसला सुनाएगी।
RG Kar Medical College: मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है। हालांकि अभी तक सीबीआई मेडिकल कॉलेज के तत्कालीन प्रिंसिपल संदीप घोष और स्थानीय थाना प्रभारी अभिजीत मंडल के खिलाफ चार्जशीट पेश नहीं कर पाई, जिसकी वजह से उन्हें जमानत मिल गई।
RG Kar Medical College: जानें कब क्या हुआ
9 अगस्त 2024 को 31 साल की एक महिला डॉक्टर का अस्पताल के कॉन्फ्रेंस रूम में शव मिला था। इसके बाद जांच की गई तो पता चला पहले रेप किया गया और फिर उनकी हत्या कर दी गई थी। यह घटना सुर्खियों में आ गई और कोलकाता में डॉक्टरों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
RG Kar Medical College: इस मामले में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल संदीप घोष पर सबूत मिटाने का आरोप लगा और स्थानीय टाला थाना प्रभारी अभिजीत मंडल के खिलाफ भी आरोप लगा। इस मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय को पुलिस ने 10 अगस्त को ही गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद 12 अगस्त को मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल संदीप घोष ने इस्तीफा दे दिया।