Featuredदेशराजनीति

Vande Bharat 2.0: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में 6 नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, यहां जानें रूट और शेड्यूल

नई दिल्ली/टाटा नगर। Vande Bharat 2.0: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रविवार (15 सितंबर) सुबह झारखंड के टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन से 6 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) द्वारा जारी बयान में कहा गया है, वंदे भारत की सेवाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे देशभर में कनेक्टिविटी बेहतर हो रही है।

 

Vande Bharat 2.0: नई वंदे भारत ट्रेनों के ये होंगे रूट

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 नई वंदे भारत ट्रेनों को टाटानगर रेलवे स्टेशन से रवाना करेंगे। ये ट्रेनें तेज और सुरक्षित सफर के साथ यात्रियों को कई आधुनिक सुविधाएं प्रदान करेंगी। वंदे भारत ट्रेन का नया वेरिएंट वंदे भारत 2.0 पहले से भी अधिक उन्नत सुविधाओं जैसे तेज गति, ‘कवच’ सुरक्षा प्रणाली, एंटी-वायरस तकनीक और वाईफाई से लैस है। ये नई ट्रेनें टाटानगर-पटना, ब्रह्मपुर-टाटानगर, राउरकेला-हावड़ा, देवघर-वाराणसी, भागलपुर-हावड़ा, गया-हावड़ा के बीच चलेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button