नई दिल्ली/लखनऊ। UP News: संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के बाद वहां भड़की हिंसा पीड़ितों से मुलाकात करने जा रहे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा को पुलिस ने यूपी बॉर्डर पर रोक दिया है। बता दें कि मंगलवार को संसद में इस मुद्दे की गूंज हुई।
UP News:इससे पहले सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व उनके अन्य नेताओं को पुलिस प्रशासन ने संभल नहीं जाने दिया। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में सपा के प्रतिनिधिमंडल को भी इसी कारण लखनऊ में ही रोक लिया गया। संभल प्रशासन ने यहां बाहरी लोगों के आने पर रोक लगाई हुई है।
UP News: कांग्रेस ने अपनी नौटंकी शुरू कर दी : केशव प्रसाद मौर्य
UP News: इधर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकारें “एक हैं तो सेफ हैं” के संकल्प के साथ सुशासन की मिसाल बन रही हैं। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने दंगा मुक्त प्रदेश का सपना साकार किया है, जो सपा और कांग्रेस को हज़म नहीं हो रहा।
UP News: मौर्य ने कहा कि संभल में न्यायालय के आदेश से शांतिपूर्ण कमीशन सर्वे हुआ, लेकिन सपा नेताओं की वर्चस्व की लड़ाई में लोगों की जानें ली। जब सपा का संभल जाने का ड्रामा ख़त्म हुआ, तो कांग्रेस ने अपनी नौटंकी शुरू कर दी। जनता देख रही है कि इन पार्टियों को देश, प्रदेश और जनता के विकास की नहीं, केवल मुसलमानों के वोट की चिंता है।