Unity March : बिलासपुर यूनिटी मार्च में हंगामा…! पहली पंक्ति में चलने को लेकर शुरू हुई बहस…केंद्रीय मंत्री को करना पड़ा हस्तक्षेप…यहां देखें Video
वायरल हुआ विवादास्पद वीडियो
बिलासपुर, 12 नवंबर। Unity March : मंगलवार को हुए भाजपा के यूनिटी मार्च के दौरान बेलतरा से विधायक सुशांत शुक्ला और प्रदेश मंत्री हर्षिता पांडेय आपस में भिड़ गए। विवाद मार्च की फर्स्ट लाइन में चलने को लेकर शुरू हुआ।
सूत्रों के अनुसार, दोनों नेता आगे चलने की स्थिति पर बहस करने लगे। देखते ही देखते मामला बढ़ गया और दोनों आमने-सामने खड़े होकर टकराते नजर आए। केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू और अन्य कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन दोनों देर तक डटे रहे। अंततः वरिष्ठ नेता धरमलाल कौशिक ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया।
वायरल हुआ विवादास्पद वीडियो
इसी दौरान एक भाजपा कार्यकर्ता को हर्षिता पांडेय की बांह पकड़ते और कान में कुछ कहते हुए देखा गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और पार्टी के भीतर चर्चा का विषय बन गया।
राजनीतिक पलटवार
कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि पार्टी की अंदरूनी कलह सार्वजनिक हो गई है और संगठन में सब कुछ ठीक नहीं है। भाजपा ने जवाब देते हुए कहा कि भाजपा कांग्रेस जैसी राजनीति नहीं करती, पहले पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह से पूछो। भाजपा संगठन ने पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। फिलहाल, दोनों नेताओं ने इस विवाद पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है।



