Unique Case : विवाहिता का अजीब प्रस्ताव…! 15 दिन पति के साथ और 15 दिन प्रेमी के साथ…बीवी के इस ऑफर से पंचायत हैरान
10 बार भागी विवाहिता

रामपुर/उत्तर प्रदेश, 28 अगस्त। Unique Case : उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक ऐसा अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसने ग्रामीणों से लेकर सोशल मीडिया तक को हैरान कर दिया है। मामला पति-पत्नी और पत्नी के प्रेमी के बीच उलझे रिश्तों और पंचायत में रखे गए “मासिक समझौते” के प्रस्ताव का है।
10 बार भागी विवाहिता
घटना अजीमनगर थाना क्षेत्र और टांडा इलाके के दो गांवों से जुड़ी है। डेढ़ साल पहले एक युवक की शादी पास के ही गांव की एक युवती से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही विवाहिता का टांडा निवासी एक युवक से प्रेम संबंध हो गया। इसके बाद महिला अब तक 10 बार अपने प्रेमी के साथ फरार हो चुकी है।
पंचायत में दिया चौंकाने वाला प्रस्ताव
हाल ही में जब पुलिस ने महिला को बरामद कर पति के हवाले किया, तो वह एक रात पति के घर रुकने के बाद फिर से भाग गई। इस पर पति स्वयं प्रेमी के घर पहुंचा और पत्नी को समझाने की कोशिश की। इस विवाद के समाधान के लिए गांव में पंचायत बुलाई गई। पंचायत में महिला ने सभी को चौंका देने वाला प्रस्ताव रखा-“मैं महीने में 15 दिन पति और 15 दिन प्रेमी के साथ रहूंगी।”
इस प्रस्ताव को सुनकर पंचायत के सभी सदस्य सन्न रह गए। कोई कुछ बोल नहीं पाया। उस समय पति ने हाथ जोड़कर पत्नी से कहा- “तुम मुझे माफ करो, अब तुम अपने प्रेमी के साथ ही रहो।” इसके बाद पति वापस अपने घर चला गया और पंचायत भी समाप्त हो गई।
पुलिस ने की थी कार्रवाई
पुलिस उपनिरीक्षक विकास राजपूत ने बताया कि उन्हें एक युवक ने पत्नी के भागने की सूचना दी थी। पुलिस ने महिला को प्रेमी के पास से बरामद कर पति को सौंपा था। पंचायत में हुई घटनाओं की जानकारी पुलिस के पास नहीं है।
इलाके में बना चर्चा का विषय
यह मामला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन चुका है। लोग जहां इस पर अचरज जता रहे हैं, वहीं गांव की पंचायत में विवाहिता द्वारा रखे गए प्रस्ताव को लेकर भी खूब चर्चाएं हो रही हैं।