रायपुर। Raipur City News: केंद्रीय गृहमंत्री शनिवार शाम 3 दिवसीय छत्तीसगढ़ पर रायपुर पहुंचेंगे। शाह आज रात साढ़े 9 बजे रायपुर पहुंचेंगे और होटल मेफेयर रिसार्ट में रात्रि विश्राम करेंगे। वे शाह 16 दिसंबर तक प्रवास पर रहेंगे। केंद्रीय मंत्री आज 15 दिसंबर को पुलिस परेड ग्राउंड रायपुर में आयोजित राष्ट्रपति पुलिस कलर्स अवार्ड परेड कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Raipur City News: इसके बाद केंद्रीय मंत्री जगदलपुर में राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करेंगे। साथ ही सरेंडर करने वाले नक्सलियों से भी मुलाकात करेंगे और नक्सल प्रभावित लोगों से बातचीत करेंगे। 16 दिसंबर को शाम 4 बजे बस्तर से रायपुर लौटेंगे। शाम 6 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे